लखनऊ : थानाध्यक्ष नगर संतोष कुमार पुलिस टीम ने नगर कस्बे का किया फ्लैग मार्च तथा कोविड-19 मास्क और हेलमेट पर कटे चालान
थानाध्यक्ष नगर संतोष कुमार पुलिस टीम ने नगर कस्बे का किया फ्लैग मार्च तथा कोविड-19 मास्क और हेलमेट पर कटे चालान

थाना नगर- थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम के साथ नगर कस्बे का फ्लैग मार्च किया गया तथा सरकार द्वारा दिशानिर्देशों को लोगों से जागरूक कराया गया बगैर मास्क के लोगों को सख्त हिदायत दी गई सभी दुकानों पर मास्क पहनकर सेनीटाइज रखने की बात भी कही गई इसी क्रम में आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच तथा हेलमेट ट्रिपल सवारियों का चालान भी काटा गया थानाध्यक्ष संतोष कुमार आने जाने वाले सभी लोगों से अपील भी की लोग अपने घर से बगैर माक्स के ना निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दें
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ