लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में चल रहा है जहरीली शराब का खेल
लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में चल रहा है जहरीली शराब का खेल
तहसीन गंज चौराहे स्थित मनीषा कन्नौजिया की बियर शॉप में बेची जा रही है एक्सपाइरी डेट की बियर।
कल एक्सपाइरी डेट की बियर पीने के बाद बीमार पड़ा युवक।
लॉक डाउन और देर रात बीमार पड़ने की वजह से नही मिल सका युवक को इलाज।
रात भर बीमारी से तड़पता रहा युवक।
एक्सपाइरी डेट की बियर बेचने के बाद भी आबकारी विभाग नहीं कर रहा है कोई भी इन जैसे दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही।
थाना ठाकुरगंज के तहँसीनगंज पर मनीषा कन्नौजिया की है बियर शॉप।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ