लखनऊ : पुलिस ने ट्रक में लदी 25 गोवंशी पशुओं के साथ दो तस्करों को दबोचा
पुलिस ने ट्रक में लदी 25 गोवंशी पशुओं के साथ दो तस्करों को दबोचा
देवरिया:* भाटपाररानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चैराहा से सोमवार को पुलिस ने ट्रक में लदी 25 गोवंशी पशुओ के साथ दो तस्करों को दबोच लिया है। वाहन को सीज कर तस्करो के विरूद्ध गोवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष भाटपाररानी रामप्रवेश राम के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर ट्रक मंे मवेशियांे को लेकर बिहार जाने की फिराक में है। रामपुर बुजुर्ग पर पुलिस का पहरा होने के कारण वापस सलेमपुर की ओर आ रहे है। सूचना पाकर पुलिस फुलवरिया चैराह पर पहुच कर मोर्चाबंदी कर दी। इसी बीच सोहनपुर की ओर से एक ट्रक पहुच गया। पुलिस ने ट्रक को बैरियर लगा कर रोक दिया। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 15 गाय 5 बछिया एवं 5 बछड़े बरामद किया गया। मौके से ट्रक चालक व तस्कर पकड़ लिए गए। पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि सभी मवेशियांे को बिहार लेकर जाने की फिराक में थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए ट्रक चालक व तस्करों में गोरखपुर जिला के झगहा थाना क्षेत्र के थुन्नी बाजार गांव निवासी रविन्द्र यादव ट्रक चालक व बब्बन यादव के रूप में हुइ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर तस्करो से पूछताछ जारी है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ