लखनऊ : थाना प्रभारी विंध्याचल ने किया पैदल रूट मार्च
थाना प्रभारी विंध्याचल ने किया पैदल रूट मार्च
आज विंध्याचल परी क्षेत्र में पैदल रूट मार्च कर थाना प्रभारी शेषधर पांडे व एसएसआई केदारनाथ मौर्या जी के नेतृत्व में पुलिस मय फोर्स के साथ आम जनमानस को जागरूक कर पुलिस प्रशासन के विश्वास को जनमानस में कायम रखते हुए हर दिन निरंतर देखने को मिला करते रहते हैं। मौर्या जी ने आमजन लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि आप सभी लोग शासन के गाइडलाइन का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के साथ ही अपने आप को भी सुरक्षित रखें सावधान रहें सतर्क रहें जनपद मिर्जापुर की पुलिस आप सभी लोगों के साथ हर वक्त खड़ी है और आगे भी खड़ी मिलेगी। मास्क लगाकर निकले, बच्चों पर विशेष ध्यान दें, अराजक तत्व कतई बख्शे नहीं जाएंगे, आप लोगों को इस तरह के लोग अगर दिखते हैं तो 9454 40 40 16 पर तत्काल सूचना दें, बंगाली चौराहा, बावली चौराहा, स्टेट बैंक, पुरानी वीआईपी, कस्बा सदर बाजार, में रूट मार्च करते हुए चौकी प्रभारी तेज बहादुर राय, एसआई सुनील कुमार, रमेश राम, हरे राम चौरसिया, हेड कांस्टेबल विनोद राव, कांस्टेबल के के पांडे, सहित महिला फोर्स भी मौजूद रहीं
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ