लखनऊ पुलिस की शातिर अपराधी से मुठभेड़,मुठभेड़ में अभियुक्त सनेही उर्फ़ रामसनेही घायल
थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्रान्तर्गत पिपराघाट अंडरपास गेट न0 6 के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी सनेही उर्फ़ रामसनेही मुठभेड़ में घायल जिसके विरुद्ध पंजीकृत हैं *आधा दर्जन* से अधिक अभियोग तथा *25000* का है इनामी,
जिसके पास से अवैध असलहा तथा मोटर साइकिल बरामद। अन्य 01 साथी मौके से फरार पुलिस टीम द्वारा धरपकड़ हेतु की जारी है सर्च अभियान।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !