Lucknow : पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर हाईकोर्ट परिसर में पौधारोपण किया
आज ‘सामाजिक न्याय’ के योद्धा, संविधान के रक्षक, सशक्त, समृद्ध PDA के शिल्पकार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कन्नौज के लोकप्रिय सांसद श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस के शुभ अवसर आज अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ परिसर में अनूप यादव पूर्व प्रदेश सचिव सपा ने सभी अधिवक्ता भाईयों एवम बहनों के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर हाईकोर्ट परिसर में पौधारोपण कर केक काट कर एक दूसरे को केक खिलाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया,
अनूप यादव ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय मधुलिका यादव जी, आई पी सिंह, के.के. पाल, उमेश प्रताप यादव, संदीप यादव, ललित तिवारी, राकेश कुमार यादव व सभी सामाजवादी अधिवक्ता भाई एवम बहनें उपस्थित रहीं।
मीडिया से बातचीत करते हुए अनूप यादव जी ने ज्यादा बोलने से इनकार करते हुए कहा कि माननीय श्री अखिलेश यादव जी को सुदीर्घ जीवन, उत्तम स्वास्थ्य और उनके लक्ष्य की प्राप्ति हो, हम सभी आपके स्वास्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़