लखनऊ : वृक्षारोपण स्वस्थ मानव जीवन के लिए आवश्यक:-राष्ट्रीय संगठन मंत्री
वृक्षारोपण स्वस्थ मानव जीवन के लिए आवश्यक:-राष्ट्रीय संगठन मंत्री
बहराइच।गायत्री बाल संस्कार शाला सूफीपुरा (शिवपुरम) में आयोजित पर्यवारण जल संरक्षण तथा स्वच्छता अभियान विषयक आधारित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए लोक भारती संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेन्द्र जी ने कहा कि स्वस्थ मानव जीवन एवं समृद्ध संस्कृति के लिए आवश्यक है कि अत्यधिक संख्या में वृक्षों का रोपण किया जाए और उनको संरक्षित भी किया जाय।
बृजेन्द्र जी ने कहा कि , स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य विषय है , हम सब का दायित्व है कि पर्यवारण संरक्षण व स्वच्छता आंदोलन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ।मालवीय मिशन संयोजक बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार ने बताया कि पर्यवारण संरक्षण व धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए जगह-जगह पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनका संरक्षण स्थानीय जन सहयोग से किया जा रहा है।
लोक भारती कृषक आंदोलन के संयोजक जयंकर सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से विष मुक्त खेती महाभियान से किसानों को जोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है ।कृषि विज्ञान केंद बहराइच के प्रभारी प्रोफेसर डॉ० एम०पी सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा चलाये जा रहे विष मुक्त खेती नशा मुक्त महाभियान से जन-जन को जोड़े जाने की आवश्यकता है ।
आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी प्रगतिशील कृषक अंबिका प्रसाद ने व संचालन मालवीय मिशन महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट ने किया ।
आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख रूप से पर्यावरणविद अर्जुन कुमार दिलीप जी , संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय जी , स्वच्छता कार्यक्रम संयोजक अयम गुप्ता , संगठक व पत्रकार सचिन श्रीवास्तव , संजीव चौधरी , राजेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।समापन के पश्चात आगंतुक अतिथियों ने पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यवारण संरक्षण व स्वच्छता अभियान से जन-जन को जोड़ने का संकल्प लिया।आगंतुक अतिथियों का मालवीय मिशन के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ