लखनऊ-आगमी बक़रईद और मोहर्रम को देखते हुए की गई पीस कमेटी की मीटिंग,
घंटाबेग गढ़िया में की गई पीस कमेटी की मीटिंग।
बकरीद, मोहर्रम, में शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले कर की गई मीटिंग।
जिसने सम्मानती छेत्र वासियों के साथ की गई मीटिंग।
कोविड गाइड लाइन के अनुसार सकुशल त्योहार मनाने की की गई अपील।
डीसीपी सोमेन बर्मा ने अपना परिचय देते हुए जनता के बीच प्रेम से रहने की बात करी।
प्यार महोबबत से पड़ोसियों के साथ मिल जुल कर रहने की बात की।
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले msg ना करने की अपील।
जिसमे छेत्र के सम्मानित लोगो के साथ डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव,एसीसीपी बाजारखाला विजय राज , प्रभारी थाना बृजेश यादव के समस्त चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !