लखनऊ । अभिभावकों का स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना,
लखनऊ।अभिभावकों का स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना,
आम्रपाली दुबग्गा स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का धरना,
स्कूल प्रशासन अभिभावकों की सुनने को तैयार नहीं,
पूर्व एमएलसी डॉ एसपी सिंह,एमएलसी कान्ति सिंह का है स्कूल,
फीस न जमा होने पर स्कूल प्रशासन बच्चों के नाम काटने की दे रहा धमकी,
स्कूल के बाहर अभिभावक बैठे धरने पर,
बड़ी संख्या में पीएसी के साथ काकोरी पुलिस मौके पर मौजूद।
तीन दिन पहले ऑनलाइन क्लास से बच्चों के नाम काटते हुए ग्रुप से किया गया रिमूव,
अभिभावकों का धरना सुरु होते ही ऑनलाइन क्लास से जोड़े गये बच्चे,
टीयूशन फीस देने को तैयार अभिभावक,
फीस के अलावा भी महामारी में स्कूल अन्य चार्जों के नाम पर वसूल रहा है प्रति बच्चा हजारों रुपये,
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अभिभावकों ने मजिस्ट्रेट को सौंपा।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ