लखनऊ : पाण्डेगंज चौकी प्रभारी ने गरीब महिलाओं से बंधवाई राखी दिये ऊपहार
पाण्डेगंज चौकी प्रभारी ने गरीब महिलाओं से बंधवाई राखी दिये ऊपहार
थाना वज़ीरगंज के अंतर्गत पाण्डेगंज चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह अच्छे कार्यों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं,
कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण देश में तीन महीने का लॉकडाउन लगा था जब भी चौकी प्रभारी एवं सिपाही मानपाल सिंह ने आगे बढ़कर गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे उनको खाना वितरण से लेकर हर ज़रूरत का सामान मुहैया कराया था वही आज रक्षाबंधन के पावन मौके पर गरीबों की बस्ती में पहुंचकर वहां रहने वाली महिलाओं वे छोटे-छोटे बच्चों से राखी बंधवाई और उनको उपहार भी दिये और उनकी सुरक्षा का वादा भी किया, रकाब गंज चौकी प्रभारी ने साबित कर दिया कि सभी पुलिस वाले एक जैसे नहीं होते वैसे तो बहुत से पुलिस वालों की फोटो वायरल होती है लोगों पर अत्याचार करते हुए लेकिन पाण्डेगंज चौकी प्रभारी ने एक मिसाल कायम की है,और हर स्तर पर गरीबों की मदद कर पुण का काम कर दुआएं लीं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ