Lucknow : अब जायद की 9 फसलें भी आएंगी बीमा और केसीसी के दायरे में कृषि मंत्री के अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश
अब जायद की 9 फसलें भी आएंगी बीमा और केसीसी के दायरे में
कृषि मंत्री के अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज आंवला की फसलों को किया गया शामिल
लखनऊ- 18 मार्च, 2025 प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि निदेशालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जायद सीजन की 9 फसलों को फसल बीमा तथा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज आंवला की फसलों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि इन फसलों को बीमा के दायरे में लाने से किसानों को उनकी फसलों पर मौसम तथा अन्य संभावित अनचाहे नुकसान से बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ढैंचा बीज तथा जिप्सम सप्लाई की समुचित व्यवस्था अग्रिम रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को व्यय करने में तेजी लाई जाए।
इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवींद्र, सचिव वित्त मिनिस्थी एस, नाबार्ड के प्रबंध निदेशक, कृषि निदेशक तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़