Lucknow News : योगी सरकार ने किया बजट पेश

बजट अपडेट

5,12,860.72 करोड़ का बजट पेश…

5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपये का है ये बजट ….

योगी सरकार ने किया बजट पेश …

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने जनता का दिल जीता है। हम चुनौतियों से निपट रहे हैं। राज्य नीति आयोग का गठन किया जाएगा। यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है।

राजकोषीय घाटा 2.97%

जीएसटी और वैट से 91568 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान..

आबकारी से 37500, स्टांप एवं पंजीयन से 23197 और वाहन कर से 8650 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का लक्ष्य…

ओडीओपी को 250 करोड़ रुपये…

आगरा मेट्रो को 286 करोड़ रुपये…

गोरखपुर व अन्य शहरों के मेट्रो परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये….

व कानपुर मेट्रो को 358 करोड़ रुपये….

दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ रुपये…

गांवों में जल जीवन मिशन को 3000 करोड़ रुपये…

केजीएमयू को 919 करोड़ रुपये।…

अटल आवासीय विद्यालय के लिए 270 करोड़ रुपये..

बजट में 10 हज़ार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाए हुआ सम्मलित

दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिटसम के लिए 900 करोड़

गोरखपुर और अन्य शहरों के मेट्रो के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये दिए गए

लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये

पुलिस विभाग के अना आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 650 करोड़ आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 600 करोड़ की व्यवस्था

नव सृजित आवासीय तथा आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 300 करोड़ की व्यवस्था

ग्रामीण क्षेत्र के सी एच सी को सौ शैया चिकित्सालय में परिवर्तित करने के लिए 50 करोड़ रुपये।

एस जी पी जी आई के लिए 820 करोड़ रुपये

के जी एम यू लखनऊ के लिए 919 करोड़ रुपये

पुलिस बल आधुनिकरण योजना के लिए 122 करोड़

विधि विज्ञान प्रयोगशाला ओं के निर्माण के लिए ₹60 करोड़ की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: