Lucknow News : सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सतत विकास लक्ष्य हासिल करने, कार्य की गति बढाने का किया आह्वान
निकायों और अधिकारियों के कार्यों के आधार पर होगी रैंकिग
प्रदूषण की चुनौती से निपटेगा नगर विकास विभाग प्रदेश को शीघ्र मिलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें – आशुतोष टंडन
ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह लखनऊ
प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित सतत विकास लक्ष्य – 2030 पर आधारित कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। सतत विकास लक्ष्य – 2030 कार्यशाला को संबोधित नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा, सतत विकास के लक्ष्य को पाने के लिये एक रोड मैप तैयार करना होगा, और उसी के आधार पर लक्ष्य को पाना होगा। उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है, दुनिया के 200 देशों में से 195 देशों की आबादी उत्तर प्रदेश से कम है। नगरीय क्षे़त्र में भी पिछली जनगणना जो हुई थी उसमें लगभग 4.50 करोड़ लोग नगरीय क्षेत्र में रहते हैं। और अब जो 2021 में जनगणना होने वाली है उसमें लगभग 6.50 करोड़ की आबादी नगरीय क्षेेत्र में दर्ज होने की संभावना है।
टंडन ने कहा कि नगर विकास विभाग से लोगों की अपेक्षायें बहुत है, इसलिये हम लोगों के लिये चुनौतियां बहुत हैं। 100 से भी नगर पालिका और नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है, लेकिन सतत विकास लक्ष्य जिसके प्रदेश में 16 लक्ष्य लागू हुए जिसमें 11 वें नंबर पर नगरीय सुविधाओं का लक्ष्य है। देश में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग 16 थी और 2019 में यह रैंकिंग 9 हो गई है। हम सब अगर ठान लें तो इस वर्ष हम नं. 3 पर आ सकते हैं। और हमें अपने काम की स्पीड बढ़ाकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। जो मूलभूत नागरिक सुविधायें हैं, सड़क, सीवेज, बस, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट तमाम कार्य है जिनपर हम काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी बहुत काम करने की जरूरत हैं। आज प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या है, जैसे वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण इसको रोकने की बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हम देखते है एक्यूआई 300-400 पहुंच जाता है, तो इसपर भी हम आने वाले समय में इस पर भी बहुत काम करना है। आज शहरों में एक समस्या ट्रेफिक की भी है। 700 नई बसों क्रय करने लिये कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इन बसों का क्रय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 40 इलेक्ट्रिक शहर में चल रही हैं। यह 700 बसें कई शहरों में चलेंगी जिससे वायु प्रदूषण पर काबू पाना काफी आसान हो जायेगा। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट करके भी हम प्रदूषण को कम करने का भी काम कर रहे हैं।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि अगर हम सुनियोजित ढंग से और समयबद्ध तरीके से काम करें तो अपने लक्ष्य को जल्द ही पा सकते हैं। वहीं उन्होने कहा, आज टेक्नाॅलाॅजी का जमाना है। नगर विकास भी टैक्नालाॅजी का प्रयोग भी कर रहा है, जिससे जनता को भी लाभ होगा और पारदर्शिता भी सामने आयेगी। अब सभी स्थानीय निकायों की परफार्मेंस के आधार पर रैंकिंग होगी साथ ही अधिकारियों की भी परफार्मेंस भी जांची जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री और अपने मुख्यमंत्री की परिकल्पना के आधार पर कार्य करना होगा, तेजी से कार्य करना होगा। देश में उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रफल में बड़ा है वैसे ही हर पैरामीटर में अग्रणी रहे, ऐसा हमें प्रण लेना चाहिये।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, सलाहकार नगर विकास केशव वर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, सचिव अनुराग यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।