Lucknow News आज डीजीपी यूपी ओपी सिंह द्वारा आकस्मिक रूप से हज़रतगंज थाने में
प्लेस -लखनऊ
रिपोर्ट -संदीप तिवारी
आज डीजीपी यूपी ओपी सिंह द्वारा आकस्मिक रूप से हज़रतगंज थाने में लखनऊ पुलिस के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के सम्बंध में बैठक की गयी । बैठक में एडीजी जोन लखनऊ, आइजी रेंज लखनऊ, आइ जी ट्रैफ़िक यूपी, एसएसपी लखनऊ, समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी समस्त टीआइ, टीएसआइ मौजूद थे ।
डीजीपी द्वारा बैठक में निम्न निर्देश दिये गए ।
1- हर व्यक्ति हेल्मेट पहने एवं इस नियम का शत प्रतिशत अनुपालन हो । प्रतिदिन आकस्मिक चेकिंग करें । बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने आने वालों का फ़ोटो चालान करें
2- सीट बेल्ट का भी अनुपालन कराएँ ।
3- चेकिंग के समय जनता से किसी भी परिस्थिति में दुर्व्यवहार ना करें
4- नियमों के सख़्त अनुपालन से हेल्मेट पहनना शहर की संस्कृति में शामिल करें
5- बिना हेल्मेट पहने हुए पुलिसकर्मियों के भी चालान किये जायें
6- लखनऊ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा माह जनवरी से अबतक किए गए ई- चालानो का भी न्यायालय के माध्यम से त्वरित निस्तारण किया जाये
7- यूपी ट्रैफ़िक एप का प्रचार प्रसार जनता के बीच में मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा किया जाए । जनता के व्यक्तियों को यूपी ट्रैफ़िक एप डाउनलोड करने और इसके माध्यम से नियमो का उल्लंघन करने वालों का फ़ोटो प्राप्त कर ई- चालान किया जाय ।
8- ट्रैफ़िक नियमो का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करने के लिए जनसहयोग लिया जाए