Lucknow News : चिनहट स्थित गायत्री विहार कॉलोनी में चोरों का बोलबाला,
लखनऊ। थाना चिनहट के अंतर्गत कंचनपुर स्थित मटियारी गायत्री विहार कॉलोनी बनती जा रही चोरों का पसंदीदा अड्डा,
एक महीने के अंदर चार चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज़ में की चोरी,
निर्माणाधीन भवन को बनाया निशाना, भवन में रखे बिजली के तारों पर किया हाथ साफ
हद तो यह है कि फोर्सलिंग में लगे तार भी काट ले गए चोर, निर्माण देखने पहुंचे भवन मालिक चोरी की घटना देख कर रह गए दंग,
भवन मालिक ने 112 डायल कर पुलिस को दी सूचना,
भवन मालिक यादवेंद्र सिंह ने चिनहट थाने पहुंचकर दिया प्रार्थना पत्र,
24 घंटे बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी ने नहीं किया मुकदमा कायम,
एक घर को 24 घंटे के अंदर दो बार चोरों ने बनाया निशाना,
दो बार चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, चोर चिनहट पुलिस की शरण में,
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन,लखनऊ से राघवेंद्र सिंह सीनियर रिपोर्टर