Lucknow News: *राजधानी लखनऊ में नहीं बजेंगे ऑटो टेम्पो में गाने*
*राजधानी लखनऊ में नहीं बजेंगे ऑटो टेम्पो में गाने*
सभी ऑटो टेंपो से म्यूजिक सिस्टम उतरवा कर किया जायेगा उसका चालान
एस एस पी लखनऊ ने कहा यह कार्रवाई सभी थाने चौकी स्तर पर हो और स्पष्ट बता दें कि किसी भी ऑटो टेंपो में कोई भी गाना नहीं बजेगा क्योंकि प्रायः देखने में आया है कि यात्री विशेषकर महिलाएं इनसे परेशान होते हैं और कई बार अश्लील गाने भी बसते हैं वृद्धजन भी तेज आवाज से परेशान होते हैं