Lucknow News : राजकीय निर्माण निगम के MD की मेल ID हैक करने वाले को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया
लखनऊ में राजकीय निर्माण निगम के एमडी की मेल आईडी हैक कर के 9.50 लाख रुपए ठगी करने वाले मास्टर माइड नाइजीरियन समेत 7 ठगों को लखनऊ पुलिस और साइवक्राइम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया ठगों के पास से नकदी बरामद..10 प्रतिशत के कमीशन पर बैंक में खुलवाते थे फर्जी दस्तावेजों के अकांउट….
वीओ-लखनऊ के निर्माण निगम के एमडी की मेल आईडी हैक कर के निर्माण निगम विभाग का 9.50 लाख रुपया दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया था … इस तरह से कई सरकारी विभागों से करोड़ो रूपये की ठगी करते थे….. गिरफ्तार ठगों के 37 बैंक अकाउंट ऑपरेट करने की पुलिस को जानकारी मिली है 10 प्रतिशत कमीशन पर बैंक में फर्जी दस्तावेजो से खुलवाते थे अकांउट