Lucknow News : राज्यपाल ने शहीद स्मारक पर दीपदान किया ।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर गोमती नदी के तट पर दीपदान किया ।
तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
दीपदान कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, संयुक्त निदेशक सूचना विनोद कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानीगण तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन व रामधुन प्रस्तुत किये।
*ऑल राईट न्यूज़ लखनऊः 30 जनवरी, 2020*