Lucknow News : महिला को भी लगी ग़ोली गुस्साए ग्रामीणों ने सुरु की आगजनी
राजधनी में अपराधियो के हौसले बुलन्द पानी और लाइट को लेकर दरोगा ने चलाई ग़ोली सरकारी पिस्टल से चार राउंड की फायरिग फायरिग में तीन लोग घायल ट्रामा सेंटर भेजे गये
आरोपी को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार मौके पर ग्रामीण कर रहे नारेबाजी व तोड़फोड़ पुलिस नदारद मड़ियांव थाना क्षेत्र के बेरी होटल का मामला एक महिला को भी लगी ग़ोली गुस्साए ग्रामीणों ने सुरु की आगजनी आरोपी की बाईक में लगाई आग अमित कुमार नाम के दरोगा ने चलाई गोली मडियांव पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जारी सीतापुर में तैनात है बदमाश दरोगा ज्योति नाम की महिला के पैर और शब्बीर नामक युवक के हथेली में लगी गोली गोली चलने के दौरान दो अन्य लोगों को भी आई मामूली खरोंचे मडियांव इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने हजारो की भीड़ से आरोपित दरोगा को सकुशल निकालकर किया गिरफ्तार इंस्पेक्टर ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी दरोगा के पास से की बरामद पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी मौके पर ट्रांसगोमती एसपी समेत आलाअधिकारी मौजूद आक्रोशित भीड़ पर पुलिस ने हालात किये नियंत्रण में मड़ियांव थाना क्षेत्र के बेरी होटल मुर्गिफॉर्म के पास की घटना ।।