Lucknow News : एसएसपी कलानिधि नैथानी औचक निरीक्षण पर निकले |
लखनऊ । बीते कुछ दिन राजधानी पुलिस पर भारी रहे हैं । कभी वायरल वीडियो तो कभी घूसखोरी के कारण आए दिन पुलिस पर गाज गिर रही है । इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज एसएसपी कलानिधि नैथानी औचक निरीक्षण पर निकले थे ।
एसएसपी के औचक निरीक्षण की जानकारी पाते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया । जिसमें उन्होंने हसनगंज थाने का निरीक्षण किया । साथ ही थाने पर साफ सफाई और पुरानी विवेचनाओं को लेकर सभी दरोगाओं की क्लास लगाई साथ ही सीओ को फटकार फटकार लगाने के साथ ही सभी कार्य को निष्ठा पूर्वक निपटने के निर्देश दिए हैं ।
बताते चलें कि लगातर आ रही शिकायतों के एवज में औचक निरीक्षण पर निकले एसएसपी सबसे पहले हसनगंज थाना पहुंचे थे । अचानक थाना पहुंचे एसएसपी को देख कर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया । एसएसपी ने थाने के रखरखाव और अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया । पुरानी विवेचनाओं को लेकर दरोगाओं की क्लास लगाने के साथ ही एसएसपी ने सीओ हसनगंज को भी फटकार लगाई । थानाध्यक्ष के साथ पुलिस कर्मियों को हर महीने कम से कम 10 विवेचनाएं निपटाने के साथ बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए हैं ।
वहीं हसनगंज थाना निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी ने उसके बाद ही सब्जी मंडी होते हुए पैदल गस्त पर निकले । पुरानी विवेचनाओं को निपटाने के निर्देश के साथ उन्होंने बताया इन सभी बातों से वो डीजीपी ओपी सिंह को भी अवगत करेंगे । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जरुरत पड़ने पर ऐसे निरीक्षण वो लगातार करते रहेंगे ।