Lucknow News : शिवपाल यादव के साथ बहुत जुल्म हुआ – अंसार रजा
*अंसार रजा,चेयरमैन,गरीब नवाज फाउंडेशन :-*
कल मुलायम सिंह जी ने एक बयान दिया है और कहा है मोदी जी देश के दोबारा प्रधानमंत्री बने ,मैने जब जब कहा है उन्होंने मेरा काम किया है
सबसे बड़ी बात है प्रधानमंत्री ने कहा हमारे साथ जब मुलायम सिंह जी का आशीर्वाद है तो कोई दोबारा प्रधानमंत्री बनने से नही रोक सकता
मैं उनके बेटे शहजादे से जानना चाहता हूं क्या उनका भी आशीर्वाद मोदी जी के साथ है अगर नही तो खण्डन क्यों नही किया मायावती जी ने भी बयान नही दिया जो ed के छापे पड़े हैं उसके बाद तो वजह से नही है क्या
जब योगी जी सीएम बने थे तो मुलायम सिंह ने मोदी जी के कान में क्या कहा था
अगर नही बोले तो हम अपने समुदाय के लोगो को बता दें कि अखिलेश जी भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे
क्या ये जो जांच शुरू होने वाली है उससे बचने का रास्ता है क्या ये
आप मोदी को गाली देते हैं और आपके पिता आशीर्वाद
सपा बसपा और बीजेपी मील हुए हैं
अखिलेश जी मध्य प्रदेश में और मायावती जी छत्तीसगढ़ में क्या बीजेपी की मदद करने को चुनाव लड़ने गए थे
शिवपाल यादव जी के लिए इन्होंने हवा उड़ाई कि शिवपाल जी बीजेपी की बी टीम है
अखिलेश जी मायावती जी बीजेपी की बी टीम है
*प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ जा रही है के सवाल पर,,*
ये दो पार्टियों के अध्यक्षो का फैसला होगा
शिवपाल यादव का एहसान है कि उन्होंने(मुलायम)की फोटो लगाई है
शिवपाल यादव के साथ बहुत जुल्म हुआ है इसलिए उनके साथ खड़े हैं
पहले मायावती जी के साथ था लेकिन फिर पता चला वो दलितो को बेचती हैं
मुसलमानों को कौन बेचता है के सवाल पर,,
जो अब तक हुआ है वो आगे नही होने दिया जाएगा