Lucknow News : गैस रिसाव से हुया जबर्दस्त हादसा सात लोगो की हुई मौत
गैस रिसाव से हुया जबर्दस्त हादसा सात लोगो की हुई मौत
बिसवां सीतापुर थाना कोतवाली के अंतर्गत शारदा सहायक नहर के पास जलालपुर के पास दरी फैक्टरी मे जहरीली गैस का रिसाव हो जाने के चलते सात लोगो की मौत हो गई।जहरीली गैस का रिसाव तेजाब फैक्टरी से जबर्दस्त तरीके से फैलना चालू हुया और बगल में दरी फैक्टरी तक गैस रिसाव पहुच गया।और दरी फैक्टरी मे कार्यरत सात मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
तेजाब फैक्टरी का मालिक रातो रात फरार हो गया।इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही सीओ समर बहादुर,प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और घटना की बारीकियों का निरीक्षण किया।गैस रिसाव इतना जबर्दस्त था कि आस पास के क्षेत्रों में दुर्गन्ध फैल रही थी, इस गंभीर हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी,पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार,सीएमओ डॉ आलोक कुमार वर्मा भी पहुचे और हादसे की जानकारी प्राप्त की।गैस रिसाव के इस भयंकर हादसे से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई और फैक्टरी के मानकों की भी कलई खुल गई।प्रशासन का अमला इस भयंकर गैस रिसाव के मामले में फैक्टरी प्रबंध तंत्र पर क्या कठोर कार्यवाही करता है यह यक्ष प्रश्न जन मानस के दिलो दिमाग पर बना हुआ है।घटना का संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले लिया है।