Lucknow News : आत्म निभर्र भारत आदर्श भारत
लखनऊ कायस्थ महासभा के अध्यक्ष दिनेश खरे लखनऊ यू पी प्रेस क्लब में एक वार्ता के दौरान बताया कि आदर्श भारत एक ऐसी पहल की शुरुआत की जा रही है
जब कोविड19मे जब लोग अपने अपने घरो मे बन्द थे उस.समय यह कल्पना की गई थी कि अगर यह प्रोजेक्ट बन गया होता तो घर बैठे लोगो को सब समान मिल जाता इस प्रोजेक्ट से प्रदेश मे बेरोजगारों को रोजगार भी मिल जायेगा और घर बैठे लोगो को हर तरह के समान भी मिल जायेगे यह प्रौजेक्ट 139जिले में लांच हो रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने -17से -23-तक मिशन चलाया कि प्रदेश को स्वास्थ्य भारत और आत्म निभर्र भारत बनाने की पहल की है मुख्यमंत्री ने यह एक ऐसा प्लेटफार्म लांच किया है इस मे एक भी पैसा नही लगेगा वैट दिनेश खरे कायस्थ महा सभा अध्यक्ष
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !