Lucknow News : रेप पीड़िता को मिल रही मुकदमा वापस लेने की धमकी।
लखनऊ, रेप पीड़िता को मिल रही मुकदमा वापस लेने की धमकी।
सितंबर 2022 में विभूति खंड थाने से गया है आरोपी संदीप यादव जेल।
दुष्कर्म पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित रेप होने के बाद पति ने भी छोड़ा साथ।
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हो रही जान से मारने और मुकदमा वापस लेने की धमकी देने की विवेचना।
एसीपी गोसाईगंज को मिली मामले की जांच।
दबंगों का कहर लगातार जारी पीड़िता ने सीपी लखनऊ से लगाई गुहार।
18 सितंबर 2022 में लिखा गया था विभूति खंड थाने में बलात्कार का मुकदमा।
आरोपी संदीप यादव को पुलिस ने भेजा था जेल।
बलात्कार के आरोपी संदीप यादव के बहनोई दबंग किस्म के सुमित यादव व अन्य साथियों द्वारा लगातार पीड़िता को दी जा रही मुकदमा वापस लेने की धमकी।
दबंगों के डर से पीड़िता ने बदला अपना आशियाना उसके बाद भी लगातार मिल रही धमकी हो सकती है कोई भी अनहोनी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पीड़िता ने लगाई गुहार लगातार दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी।
सुमित यादव द्वारा दी जा रही लगातार धमकी अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से भी जाओगी।
रेप का आरोपी संदीप यादव फिलहाल जेल में है बंद।
पीड़िता को लगातार सुमित यादव रेप पीड़िता जेल में बंद संदीप यादव का बहनोई पीड़िता को दे रहा धमकी।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ से पीड़िता ने लगाई गुहार धमकी का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।
मानसिक रूप से पीड़ित परेशान युवती ने मुख्यमंत्री से भी लगाई गुहार।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन