गठबन्धन प्रत्याशी के पक्ष मे रैली,रैली के लिये पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव जनसभा स्थल मे पहुंच रहे है
सहारनपुर….गठबन्धन प्रत्याशी के पक्ष मे रैली के लिये आज दो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव सहित लोकदल के चौधरी अजित सिंह सहारनपुर के देवबन्द मे पहुंच रहे है। तिब्बती कालेज के पास हो रही जनसभा स्थल के पास दो हेलिपैड बनाये गये है।मायावती और अखिलेश दोनो अलग-अलग हैलीकॉप्टर से आयेगे फतवो की नगरी देवबन्द मे। बसपा सुप्रीमो मायावती 12 बजे हैलीकाप्टर से पहुचेगी और
1:30 बजे देवबन्द से चली जायेगी वही
12:30 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैलीकॉप्टर से पहुचेगे और
3:00 बजे तक जनसभा स्थल पर रहेगे। जबकि चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी कार से 12 बजे तक पहुचेगे। वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। भारी पुलिस बल के अलावा आर आर एफ, सी आर पी एफ, पीएससी तैनात की गयी है।