Lucknow News: 14 दिनों बाद भी लखनऊ के घंटाघर पर एनआरसी, एनपीए, सी ए ए का विरोध प्रदर्शन जारी
सीएए ,एनआरसी और एनपीए के विरोध में लखनऊ के घंटाघर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में आज महिलाओं ने महात्मा गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर उपवास रखा
और बापू के प्रिय भजन गाए बीच-बीच में महिलाएं नारे लगा बापू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है विरोध प्रदर्शन को धार देते नजर आई इस अवसर पर प्रदर्शन की वालंटियर नाहिद ने बात करने पर बताया कि पूरे देश में 46 से 48 दिन से 63000 जगहों पर प्रदर्शन चल रहा है सरकार ने बिना सोचे समझे कानून बना दिया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बयान मेल नहीं खा रहे हैं उन्होंने कहा कि जब आपस में इतना कन्फ्यूजन है तो देश की जनता पर कानून कैसे थोपा जा सकता है अगर जल्दबाजी में सरकार से कानून बनाने में कोई गलती हो गई है तो उसे वापस लेना चाहिए और सरकार को कानून वापस लेने में जरा भी संकोच नहीं होना चाहिए कानून ने सबको अपनी बात रखने का अधिकार दिया है सरकार आवाम से संवाद कायम करती थी लेकिन इस सरकार ने संवाद कायम करना तो दूर बल्कि आवाम का उत्पीड़न करना चालू कर दिया