Lucknow News- प्रियंका गाँधी वाड्रा ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधमंडल और कुलियों से मुलाक़ात की ।
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधमंडल से मिलकर कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइया के हितों से जुड़ी मांगों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कर्मचारियों के अधिकारों की वकालत की है और उन्हें तरजीह दी है। हम अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी कर्मियों के हितों से जुड़े बिंदुओं को प्रमुखता देंगे। इसके बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ललितपुर जाते समय चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाक़ात की । कुलियों ने अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया और कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा के चलते उनके ऊपर हुए आर्थिक वार के बारे में बताया।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !