Lucknow News : प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आईजी लॉ एंड आर्डर
प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आईजी लॉ एंड आर्डर
पूरे प्रदेश में कल मतगणना का कार्यक्रम है उसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की सभी काम पूरा कर दिया गया है……100 मीटर की दूरी पर पर्याप्त बेरिगेटिंग की व्यवस्था रहेगी…अंदर जाने के लिए पास जरूरी रहेगा…प्रत्येक मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनाया गया है…मोबाइल का उपयोग मतगड़न स्थल पर बैन रहेगा…प्रयास यही रहेगा कि जैसे अभी तक निष्पक्ष चुनाव हुआ है
सुरक्षा व्यवस्थाओं में अगर कोई किसी तरह को कोई अक्फह फैलाने को कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगा…हमारा मीडिया सेल भो सोशल मीडिया पर नज़र रखेगा अगर कोई कल खबर या फ़ोटो वायरल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी…..
74 मुक़दमे किए गए है इस चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में अफ्फह फैलने को लेकर…
यूपी के कुछ जिले संवेदनशील है जिसकी संख्या 22 है…
विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है..