Lucknow News- 152वीं गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीएम उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाज़ा
152वीं गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सीएम उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाज़ा !
उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वाले लखनऊ के ADG ज़ोन सत्य नारायण सबात ,महानिदेशक अग्निशमन सेवा जेल आनंद कुमार,IG रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह, DG ट्रेनिंग डॉ राजेंदर पाल सिंह,ADG ज़ोन वाराणसी ब्रिज भूषण शर्मा,एडिशनल एसपी एसटीएफ़ नोएडा राज कुमार मिश्रा,IG रेंज प्रयागराज के पी सिंह,ADG ,PAC लखनऊ अजय आनंद,ADG टेलीकॉम सुनील कुमार गुप्ता ,IG रेंज बस्ती अनिल कुमार राय और DIG टेलीकॉम सुनीता शर्मा ! पुलिस के सभी गौरवान्वित प्राप्तकर्ताओं को बधाई ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !