Lucknow News – “नेकी की दीवार ” द्वारा वितरित किए गए 200 से ज़्यादा ज़रूरतमंदों को नए कपड़े और सेनेटाइज़र।
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- लखनऊ 23 सिंतबर “नेकी की दीवार पूरनपुर” शाखा लखनऊ संगठन ने वितरित किए 200 से ज़्यादा ज़रूरतमंदों को नए कपड़े और सेनेटाइज़र।
कोरोना के महामारी से लड़ रहे देश में कोरोना के प्रति जन जागरण सुरक्षा और उपचार विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम नेकी की दीवार संगठन की लखनऊ संयोजक डॉ प्रियंका मौर्या ने आयोजित किया था। यह कार्यक्रम रिक्शा कालोनी पराग रोड़, आशियाना कालोनी लखनऊ में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ पुलिस कमिश्नर, आई पी एस अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर जी थे। श्री ध्रुव कान्त ठाकुर और डॉ प्रियंका मौर्य ने 200 से ज़्यादा जरूरतमंदों को सैनिटाइज़र और कपड़े बाटें। कार्यक्रम में राजेश सिंह,आशीष मिश्रा, अखिलेश यादव, अभिषेक कुमार, वैभव सिंह, अभिनव सिंह, मानस, आलोक दीक्षित ने भाग लिया । डॉ प्रियंका मौर्या ने कहा कि अगर एक एक नागरिक अपने और अपने साथ एक और व्यक्ति के प्रति जागरूक रहे तो बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़ा जा सकता है। आई पी एस अधिकारी डी के ठाकुर ने कहा कि सरकार के साथ सामाजिक संगठनों की साझेदारी से कोई भी सामाजिक संघर्ष आसान हो जाता है। आपदा से मिलकर लड़ना ही सबसे कारगर उपाय है।