Lucknow News : नदवा मीटिंग के बाद बोले इक़बाल अंसारी
मध्यस्था की कल अयोध्या में होने वाली मीटिंग से पहले हुई बैठक
मीटिंग में उलेमा, बोर्ड, और तमाम लोग पहुंचे थे
कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है उसका सम्मान करते है
कोर्ट अपना काम करेगा, पैनल अपना काम करेगा
70 साल से मसला फसा हुआ है,अब हल होना ज़रूरी है
अमन चैन से हल होना चाहिए मामला
अयोध्या में जो पैनल है उससे अभी कोई बात नही हुई है
पैनल में श्री श्री रविशंकर के नाम पर विवाद
साधुओं के साथ हम भी श्री श्री का विरोध करते है
कल पैनल अगर जायज़ बात कहेगा तो ही बात मानेंगे