Lucknow News : राजधानी लखनऊ में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही!
बात चाहे पर्यावरण प्रदूषण की हो या फिर आवारा पशुओ की दोनों में ही नगर निगम फेल दिख रही
ऐसा ही एक मामला लखनऊ के घैला पुल स्थित का कैमरे में कैद हुआ जिसमे कूड़े को जला कर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा हैं
और दूसरी तरफ आवारा पशुओ का भी कहर बालागंज के रेलवे कॉलोनी में लगातार जारी
अधिकारियों को नहीं हैं भनक
आपको बता दे लगातार जहाँ नगर निगम के अधिकारियों की बात हो या फिर शोयं राजधानी लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया की उनके द्वारा दिए गए आदेशों की खुले आम उड़ रही धज्जिया