Lucknow News : लखनऊ नगर आयुक्त के आदेश को भी नहीं मानता नगर निगम जोन 8
हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जोन 8 में घेराव कर किया नारे बाज़ी
जोन 8 के सहायक नगर आयुक्त के संरक्षण में बंगला देशियों के विरुद्ध में हिन्दू युवा वाहिनी भारत के उपाध्यक्ष ने जमकर लगाया नारे
l4 साल से बंगला देशियों ने किया हुआ सरकारी जमीन पर कब्जा
2 बार जोन 8 के अधिकरियों ने बांग्लादेशियों को हटाने का दिया था आदेश चला था बुलडोज़र
अधिकारियों के संरक्षण में बांग्लादेशी रहे फल फूल नही हटा सरकारी जमीन से कब्जा*
जोन 8 के बिजनोर रोड के पेट्रोल पंप के टैक्सी स्टैंड के पीछे बांग्लादेशियों ने किया हुआ सरकारी जमीन पर कब्जा झोपड़ी जुग्गी बनाकर कूड़े का होता काम मोटी रकम जाती अधिकारियों को
हिन्दू युवा वाहिनी भारत के उपाध्यक्ष अंकुल पांडे ने बतायाकी 4 साल से बांग्लादेशियों ने किया हुआ है कब्जा 3 दिन पहले प्रार्थना पत्र सहायक नगर आयुक्त को दिया गया था अभी तक नहीं हुई कोई भी कार्रवाई*
हिंदू युवा वाहिनी भारत के उपाध्याय अंकुल पांडे व महानगर अध्यक्ष के साथ कार्य कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जोन 8 में अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन मांगे नहीं पूरी होने पर बड़े स्तर पर करेंगे धरना प्रदर्शन अब देखने वाली बात ये होगी नगर आयुक्त इंद्र जीत सिंह इस मामले को संज्ञान में लेकर बांग्लादेशियों को सरकारी जमीन हटाने में कितना वक्त लेते है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन_लखनऊ से राघवेंद्र सिंह सीनियर रिपोर्टर