Lucknow News : खोखले राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटना बन्द करें मोदी सरकार ,: अजय कुमार लल्लू

सरहद की रखवाली करने वाले हमारे जवान भूखे, देश के लिए शर्मनाक : अजय कुमार लल्लू
डिफेन्स एक्सपो की ब्रान्डिंग के लिए बहाये जा अरबों, जवानों को नहीं मिल रहा वेतन: अजय कुमार लल्लू
न्यूज़ लखनऊ,
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  ने कल (सोमवार) को संसद में प्रस्तुत किये गये कैग की रिपोर्ट जिसमें देश की सर्वोच्च ऊंचाई पर स्थित सरहद सियाचिन और लद्दाख में दिन-रात अपने प्राणों को दांव पर लगाकर राष्ट्र की सुरक्षा में जुटे जवानों को जरूरी साजो-सामान, वेतन व राशन न मिल पाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार डिफेन्स एक्सपो के नाम पर अरबों रूपये ब्रान्डिंग के नाम पानी की तरह बहा रही है वहीं दुरूह परिस्थितियों में अपनी जान हथेली पर लेकर देश की लगभग 130 करोड़ भारतवासियों की हिफाजत करने वाले हमारे सेना के जवानों को भोजन और वेतन के साथ ही जरूरी सैन्य उपकरणों की कमी से जूझना पड़ रहा है। जिससे उन्हें ऊर्जा की उपलब्धता 82 फीसदी तक कम हुई और रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सेना के जवानों को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने में काफी देरी हुई है। कई महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता में कमी 62 से 98 फीसदी तक दर्ज की गयी जबकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इतनी ऊँचाई पर काम करने वाले जवानों को कपड़ों, उपकरणों की उपलब्धता में चार वर्ष का विलम्ब किया गया। नवम्बर 2015 से 2016 के बीच में बहुउद्देश्यीय जूते तक सरकार उपलब्ध नहीं करा पायी। सेना के जवान पुराने व मरम्मत किये हुए जूतों से काम चला रहे थे। इसके अतिरिक्त पुराने किस्म के फेस मास्क, जैकेट, स्लीपिंग बैग्स आदि सरकार ने जो जवानों को दिये उससे कहीं ज्यादा उच्च तकनीकी चीजें बाजार में उपलब्ध थीं।
 अजय कुमार लल्लू  ने कहा कि मोदी सरकार का खोखला राष्ट्रवाद देश की जनता के सामने खुलकर आ गया है कि किस प्रकार जरूरी चीजों में भी सरकार सेना के जवानों के जीवन को दांव पर लगाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: