Lucknow News : महानदल ने कांग्रेस को दिया समर्थन
महानदल के अध्यक्ष केशव प्रसाद देव ने किया जॉइन
सपा बसपा सिर्फ अपने फायदे के लोए काम करती है ।
कांग्रेस के समय पर ही सिर्फ पिछडो का विकास हुआ है , अन्य पार्टियों ने सिर्फ फायदा उठाने का काम किया है ।
प्रियंका गांधी – मैं मौर्य जी का स्वागत करना चाहती हूं
हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे
राहुल जी ने हमें लक्ष्य दिया एक ऐसी राजनीति का निर्माण किया करें जिसमें सब भागीदारों सब वर्ग हो यही मेरा प्रयास है
हम चाहते हैं आगे बढ़कर इस को मजबूत करें और यह जो 2019 की लड़ाई उसको एकदम जी जान से लड़े