Lucknow news : लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
कंटेनर में भर के हरियाणा से बिहार जा रही थी अवैध शराब
बीकेटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्यवाही
लखनऊ। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के कुशल निर्देशानुसार नॉर्थ जोन की टीम को एक कामयाबी हाथ लगी है ।जिसमें बीकेटी क्षेत्र की पुलिस टीम ने 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीसीपी नॉर्थ अभिजीथ आर शंकर ने बताया है, कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि एक कंटेनर जो कि हरियाणा से चलकर बिहार की तरफ किसान पथ के रास्ते से इंदिरा नहर की तरफ अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ गस्ती रवाना हुए , जहां पूछताछ व तलाशी के दौरान पता चला कि कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है। गाड़ी से कुल 400 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई हैं।और एक अभियुक्त ट्रक चालक राजेश को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक चालक के पास से कई गाड़ियों के नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं। जिन्हें चालक समय-समय पर इस्तेमाल करता था।