Lucknow News : बसंत पंचमी के अवसर लखनऊ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
बसंत पंचमी के अवसर लखनऊ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा संवाददाता राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ 30 जनवरी 2020 बसंत पंचमी के अवसर पर
आज लखनऊ के चारबाग स्थित रविंद्रालय से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा रविंद्रालय से प्रारंभ हुईं तथा चारबाग होते हुए बांसमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर केंट चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, सहारागंज मॉल हजरतगंज में समापन हुई यात्रा के प्रारंभ में स्वामी अपरिमेय श्यामदास दास जी ने भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के विषय में बताया कि लखनऊ में बहुत से लोग जगन्नाथ जी की यात्रा पर नहीं जा पाते हैं उन्हें इस यात्रा के माध्यम से भगवान जगन्नाथ के दर्शनों का लाभ प्राप्त होगा इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान होंगे यह यात्रा लखनऊ के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी उन्होंने बताया कि स्कॉन श्रंखला के पूरे विश्व में 800 के करीब मंदिर है अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया ,जापान सब जगह प्रचार हो रहा है और सब जगह से लोग जुड़े हुए हैं रशिया, जापान और यूके से मेहमान इस यात्रा में सम्मिलित होने लखनऊ आए हैं उनका यहां स्वागत किया गया है उनके द्वारा यहां समस्त लखनऊ वासियों का मन मोह लेने वाले हरे कृष्ण महामंत्र रॉक बैंड का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा भगवान जगन्नाथ का छप्पन भोग लगाया जाएगा आरती होगी लखनऊ में इस यात्रा का द्वितीय वर्ष है भगवान रास्ते में सब को दर्शन देंगे और सब पर अपनी कृपा बरसायेंगे