Lucknow news : लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की एलडीए के अधिकारियों को नहीं कोई परवाह
लखनऊ, कब चलेगा बाबा का बुल्डोजर अबैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरसो के ऊपर अबैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरसो के आगे शासन प्रशासन हो गई है नतमस्तक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का नही करा पा रहे एलडीए अधिकारी धड़ल्ले से बनाई जा रही राजधानी बिल्डिंग
राजधानी में धड़ल्ले पनप रहे अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर्स मवैया चौकी से चारबाग जाने वाली रस्ता पर रोड के किनारे अवैध निर्माण हो रहा है इसकी एलडीए को नहीं है कोई परवाह दबंग बिल्डर अपने आपको बताता रहे बड़े नेता पहले भी खबर चल चुकी है पर एलडीए के अधिकारियों के कान और आंख बंद किए बैठे हैं
पत्रकारो द्वारा खबर चलाने के बाउजूद एल डी ए के अधिकारी नही कर रहे कोई कार्यवाही अबैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर्स बिना डर के बना रहे कामर्सियल बिल्डिंग
गोपाल चन्द्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन