Lucknow News : प्रदेश में पूरी तरह व्याप्त चुका है जंगलराज अजय कुमार लल्लू

प्रदेश में पूरी तरह व्याप्त हो चुका है जंगलराज: अजय कुमार लल्लू

  • दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग योगी सरकार में पूरी तरह असुरक्षित: अजय कुमार लल्लू
  • कानपुर देहात के मंगटा गांव की घटना शर्मनाक: अजय कुमार लल्लू
  • वाराणसी में व्यापारी की पूरे परिवार सहित आत्महत्या देश की बदहाल अर्थव्यवस्था एवं बरोजगारी की भयावह स्थिति का जीता-जागता उदाहरण: अजय कुमार लल्लू
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर कहा है कि ‘‘ कानपुर देहात के मंगटा गांव में भीमकथा कर रहे दलितों पर दबंगों ने हमला किया। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शब्बीरपुर हो, मंगटा की घटना हो, भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों की कोई सुनवाई नहीं की। भाजपा ने संविधान पर हमला बोला हुआ है और अब बाबा साहेब की कथा करने पर भी हमला हो रहा है।’’
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदमगंज थाने के मुकिमगंज में आर्थिक तंगी से एक व्यापारी ने परिवार सहित चार लोगों के साथ आत्महत्या कर ली। जिसमें पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं। व्यापारी लगातार व्यापार में घाटे और बकाए से पीड़ित था। आर्थिक हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी थी। आत्महत्या करने के पहले व्यापारी ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को आत्महत्या और अपनी विवशता के बारे में सूचित किया था किन्तु पुलिस की अकर्मण्यता के चलते देरी से पहुंचने पर व्यापारी ने अपने परिवार समेत आत्महत्या कर ली।
जनपद कुशीनगर के हाटा नगर पालिका परिषद के सभासद  रफी उल्ला खान को बदमाशों ने करमहा चैराहे पर दिनदहाड़े गोली मार दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कानपुर देहात, कुशीनगर एवं वाराणसी की घटना पर प्रदेश सरकार को चेताया है कि दलित, आदिवसी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचारों पर तत्काल अंकुश लगायें तथा देश व प्रदेश में भयावह स्तर पर बढ़ रही बेरोजगारी एवं आर्थिक बदहाली पर तत्काल प्रभावी कदम उठाये।
कानपुर देहात के मंगटा गांव की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  के निर्देश पर एक 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कानपुर देहात जाएगा और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा। प्रतिनिधिमंडल में अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी प्रदीप नरवाल, पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, आलोक प्रसाद,  तनुज पुनिया, तरूण रावत, श्रीमती ऊषा रानी कोरी एवं  नरेश कटियार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: