आम नागरिक इशु शुक्ला राजनाथ के ख़िलाफ़ निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव।
इशु का कहना है मेरा जितना लक्ष्य नहीं है मुझे बेसहारा, बेरोज़गार,विधवा महिलाओं, दिव्यांग जानो को बढ़ावा देना,शिक्षा व बेटियों की सुरक्षा को लेकर मैं काम करूँगी और धीरे धीरे एनजीओ के सहारे सभी बेसहरा व बेरोज़गार लोगों को एक नयी ज़िंदगी दूँगी।