Lucknow News : राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ पर लगी अवैध दुकाने
लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र के अंतर्गत 4 नंबर चौराहे पर नगर निगम व पुलिस की मिली भगत से लगी अवैध दुकानें ।
थाना प्रभारी से बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि टेढ़ी पुलिया से लगाकर 4 नंबर चौराहे के बीच में कोई भी दुकान नहीं लग सकती है। उन्होंने कोरोना काल का आश्वसान देकर उन्होंने साफ तौर पर इनकार किया था । वहीं दीपावली त्यौहार के निकट आते ही कैसे लग गई दुकाने आखिर कैसे अब लग गई दुकाने क्या अब गुडंबा थाना अध्यक्ष की नज़रों में कोरोना काल खत्म हो गया है। जब कि कोविड-19 के नियमो का खुल कर हो रहा है उल्लंघन न ही किसी भी दुकानदार पहनता है मास्क और न ही सेनेटाइजर का करता है उपयोग क्योंकि इतनी ज्यादा दुकाने किसके आदेशों की वजह से लगाई गई पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से लग रही बड़ी मात्रा में फुटपाथ पर अवैध दुकाने अब देखने वाली बात यह होगी कि थानाध्यक्ष गुडंबा ने जो कहा था उस पर गुडंबा पुलिस कायम रहती है या फिर मूकदर्शक बनकर पुलिस अवैध दुकानों का पहरा दे कर कोविड-19 जैसी महामारी को बढ़ावा देगी और सरकार के खिलाफ कार्यो को अंजाम देगी।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह (राजू शर्मा) की रिपोर्ट !