Lucknow News- नेकी की दीवार द्वारा आयोजित होम्योपैथी निशुल्क स्वस्थ शिविर !
सोमवार को नेकी की दीवार द्वारा आयोजित ज़रूरतमंदों के लिए होम्योपैथी निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन पराग रोड, लखनऊ में हुआ !
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वच्छता और अलग अलग बीमारियो पर लोगो को जागरूक किया और साथ ही साथ आयरन और कैल्शियम जो की मां और बच्चो के लिए ज़रूरी है दिया गया। ये शिविर समाजसेवी और होम्योपैथिक डॉ प्रियंका मौर्य द्वारा आयोजित हुआ ! उन्होंने शिविर में ग़रीब और ज़रूरतमंदों लोगो को देखा !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !