Lucknow News: यहां सभी ज्ञानी है फिल्म का लखनऊ में प्रमोशन
*यहां सभी ज्ञानी है फिल्म का लखनऊ में प्रमोशन
लखनऊ के आरिफ क्रिस्टल होटल में आज *”यहां सभी ज्ञानी है”* फिल्म को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया 7 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म के तमाम कलाकार डायरेक्टर अनंत सहित फिल्म से जुड़े अनेक लोग प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे फिल्म के कलाकार अतुल ने बताया कि यह कहानी उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले पर बेस्ट है इसमें मुख्य किरदार पप्पू तिवारी के आसपास कहानी गढ़ी गई है फिल्म के डायरेक्टर अनंत ने बताया कि उनके मन में पांडिचेरी दौरे के दौरान कहानी को लेकर विचार उत्पन्न हुए एक साफ-सुथरी और फैमिली ड्रामा पर फिल्म बनाने पर सहमत होने के बाद कैरेक्टर डेवलप कर कहानी बनाई गई फिल्म में थिलर, कॉमेडी, सीरियसनेश सभी कुछ है डायरेक्टर अनंत ने बताया कि अब छोटे शहरों की ओर फिल्म जगत के लोग आ रहे हैं छोटे शहरों में कई कहानियां छुपी हुई है इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के 17 लोगों को शामिल किया गया है
*राघवेन्द्र सिंह राठौर*