Lucknow News : राज्यपाल ने पुस्तक ‘एनाहसिंग ओर्गनइजेशनल इफेक्टिवेनेस एण्ड सस्टेनेबिलिटी- ईसू ऑफ़ कंसर्न’ का विमोचन किया
राज्यपाल ने पुस्तक ‘एनाहसिंग ओर्गनइजेशनल इफेक्टिवेनेस एण्ड सस्टेनेबिलिटी- ईसू ऑफ़ कंसर्न’ का विमोचन किया
आल राईट न्यूज़ लखनऊः 14 फरवरी, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की प्रोफेसर तूलिका सक्सेना द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘एनाहसिंग ओर्गनइजेशनल इफेक्टिवेनेस एण्ड सस्टेनेबिलिटी-ईसू ऑफ़ कंसर्न’ ( Enhancing Organizational Effectiveness and Sustainability-Issue of Concern) का विमोचन किया।
राज्यपाल ने पुस्तक की रचना हेतु प्रोफेसर तूलिका सक्सेना को बधाई देते हुए कहा कि प्रबन्धन विधा पर आधारित यह पुस्तक विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट