Lucknow News : लोक गायिका मलिन अवस्थी को डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल अवार्ड
लोक गायिका मालिनी अवस्थी को डॉ.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल अवॉर्ड
आल राईट न्यूज़ लखनऊ, 31 जनवरी2020।* बृहस्पतिवार को अवध फेस्टिवल का आयोजन सूर्या आडिटोरियम सदर बाजार कैंटोमेंट में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले.जनरल आईएस घूमन ने मालिनी अवस्थी व सोनू निगम को नौशाद सम्मान दिया.
इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास ने प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी को डॉ.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल अवॉर्ड, मोमेंटी और चेक प्रदान किया.
इसके साथ ही सेंट्रल कमांड की तरफ से सभी कलाकारोें को स्मारिका प्रदान की गयी. मालिनी अवस्थी को हाल ही में पद्मश्री सम्मान भी मिला है. ले. जनरल घूमन एवं उनकी पत्नी गिन्नी घूमन ने अतिथिगण बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास, डा.अनीस अंसारी, समीर शेख को गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट