Lucknow News : “दलित; पिछड़े एवं आदिवासियों के अक्षर बचाने की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस: “अजय कुमार लल्लू

दलित, पिछड़े एवं आदिवासियों के आरक्षण बचाने की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस: अजय कुमार लल्लू
  • संविधान पर भाजपा के षडयंत्रकारी हमले का कांग्रेस करेगी डटकर विरोध: अजय कुमार लल्लू
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सरकार पुनः विचार कर कानून लाये, ताकि दलित, पिछड़े एवं आदिवासी का आरक्षण सुरक्षित रहे: अजय कुमार लल्लू
  • लखनऊ में आरक्षण बचाओ मार्च कर कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण बचाने का लिया संकल्प
  • संघ का विधान देश का संविधान नहीं हो सकता: अजय कुमार लल्लू
आरक्षण बचाओ मार्च का आयोजन आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  के नेतृत्व में परिवर्तन चैक से हजरतगंज स्थित बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर  की प्रतिमा तक किया गया। आज के आरक्षण बचाओ मार्च में, ‘‘उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 2019 में हाईकोर्ट में दायर की गयी रिट याचिका जिसमें हाईकोर्ट ने फैसला दिया था कि सार्वजनिक पदों पर नियुक्तियों या पदोन्नति में आरक्षण का दावा करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है आरक्षण प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई संवैधानिक कर्तव्य नहीं है जिसमें विगत 7 फरवरी 2020 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महेश कुमार बनाम उत्तराखण्ड राज्य के मामले में दिये गये निर्णय और भारतीय जनता पार्टी द्वारा न्यायालय के समक्ष दिये गये तर्क कि आरक्षण न तो मौलिक अधिकार है न ही संवैधानिक कर्तव्य’’ इसका कड़ा विरोध किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित रहे। मार्च में संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ, जय भीम-जय मंडल के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम के अन्त में महामहिम राज्यपाल जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  ने अम्बेडकर प्रतिमा पर धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारें सामाजिक न्याय और आरक्षण की मूल भावना पर लगातार हमला कर रही है। विगत वर्ष अनु0जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में बदलाव की कोशिश की थी। उस समय पूरे देश में आरक्षण बचाओ आन्दोलन हुआ था और वर्तमान में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनु0जाति/जनजाति वर्ग के लिए प्रमोशन में आरक्षण खत्म करवाने तथा उ0प्र0 में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा अनु0जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ओवरलैपिंग की सहूलियत केा खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जिससे इन वर्गों के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। उ0प्र0 की भाजपा सरकार ने नियुक्तियों में आरक्षण का लगातार हनन किया है। भाजपा सरकार में दलित व पिछड़ों की सरकारी नौकरियों की संख्या 90 प्रतिशत कम हो गयी है यही नहीं दलित, पिछड़ा और आदिवासियों के लिए आरक्षित नौकरियों के बैकलाग को नहीं भरा जा रहा है। प्रि-मैट्रिक एससी/ओबीसी स्कालरशिप स्कीम व पोस्ट मैट्रिक एससी/ओबीसी स्कालरशिप स्कीम के बजट में भारी कटौती हुई है। एक तरफ सभी सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग पर नौकरियां दी जा
रही हैं दूसरी तरफ आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है, देश और प्रदेश की भाजपा सरकार इस मामले में चुप्पी मारकर बैठी है। कांग्रेस पार्टी को आरक्षण पर यह कुठाराघात बर्दाश्त नहीं है। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर और बी0पी0 मंडल ने दलित, पिछड़े, आदिवासियेां के लिए जो अधिकार दिए थे उन्हें बचाने के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी।

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: