Lucknow News : ईमानदारी की मिसाल आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर सीबीआई टीम का छापा

*लखनऊ यूपी में ईमानदारी की मिसाल कायम रखने वाली चर्चित महिली आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ आवास पर सीबीआई टीम द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर छापा मारा गया। जिससे पूरे प्रदेश और यूपी पुलिस में खलबली मच हुई है। बताया जा रहा कि सीबीआई टीम के छापे के दौरान महिला आईएएस चंद्रकला अपने आवास पर मौजूद नहीं थी*

*50 मौरंग के खनन पट्टे को दी थी मंजूरी*

*बता दें कि सीबीआई टीम की जांच में सामने आया है कि जब समाजवादी सरकार में चन्द्रकला को पहली बार यूपी के हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई थी। तब आईएएस चंद्रकला ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन आईएएस चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों को न देखते हुए 50 मौरंग के खनन पट्टे को मंजूरी दी थी*

*जानिए आईएएस चंद्रकला की कहां कहां रही तैनाती*

*आईएएस चंद्रकला आंध्र प्रदेश की रहने वाली है। इसके बाद जब उन्हें यूपी कैडर दिया गया और इलाहाबाद और मथुरा में रहते हुए आईएएस चंद्रकला ने यूपी में ईमानदारी मिशाल पेश की। बुलंदशहर में रहते डीएम चंद्रकला ने एक वीडियो में सड़क की क्वालिटी को लेकर संबंधित लोगों तो डांटती दिखाई दी। उसी वीडियो ने डीएम चंद्रकला को ईमानदारी का सबूत दिया और पूरे भारत में पहचान बन गई*