Lucknow News : डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान
आज़म जुर्माना मामले पर – इसका देश और प्रदेश के लोगों को स्वागत करना चाहिए
कोई पद पर रहकर अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करता है तो कानून के अंतर्गत कार्यवाही होगी, कोई भी कार्यवाही होती है तो विपक्ष कहता है बदले की कार्यवाही हो रही है आपको लगता है एसडीएम कोर्ट गलत किया है तो आप आगे अपील कीजिये, सत्ता में आप रहो और आपने गलत किया है और कारवाही होफिर आप कहे गलत हो रहा है प्रदेश।में काफी संख्या में मुसलमान है।आरक्षण मामले पर – प्रदेश और केंद्र में।हमारी सरकार जो आरक्षण है प्रियंका वाड्रा के ट्वीट पर बोलते हुए कहा कर्नाटक की चिंता कर ले उत्तर प्रदेश की चिंता के लिये हम है।कावंड़ यात्रा पर बोलते हुए कहा कही पर बजी कावंड़ यात्रा नही रोकी जाएगी ऐसा हुआ तो कार्यवाही होई आज़म खान के लोकसभा सदन में व्यवहार पर बोटलते हुए कहा यह व्यवहार टिप्पणी के काबिल नही ट्रिपल तलाक पर किसी भी महिला के साथ अन्याय नही होने देंगे विपक्ष ऐसा ही व्यवहार करता रहेगा तो संख्या अभी कम है वह खत्म हो जाएगी, ऐसे सामाजिक परिवर्तन के लिए सम्पूर्ण विपक्ष को साथ मे आना चाहिए । सोनभद्र मामले पर सीएम ने बोला है जो रिपोर्ट आएगी सबको जानकारी दे दी जाएगी आउटर रिंग रोड खराब होने पर – पहली बारिश है , ऐसा हो जाता है इसे ठीक कर दिया जाएगा।