Lucknow News : आशुतोष टंडन ने तैयारियों का लिया स्थली निरीक्षण।
आशुतोष टंडन ने डिफेंस एक्सपो तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह लखनऊ
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आज डिफेंस एक्सपो के आयोजन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों के आगमन से लेकर एक्सपों के भ्रमण आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की। साथ ही आयोजन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन भी किया। उन्होंने एक्सपों में बनाये गये उद्घाटन पवेलियन, टेन्ट सिटी को देखा। इसके अतिरिक्त विक्रमादित्य डाइनिंग हाल, फस्र्ट एड तथा नगराम अण्डर पास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस मौके पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मेहमान व संस्थानों के प्रतिनिधि आएंगे। इसलिए किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय।
निरीक्षण के दौरान टंडन ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि डिफेन्स एक्सपो के दौरान बेहतर साफ-सफाई, सड़क व पानी की समुचित व्यवस्था की जाये।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, सलाहकार नगर विकास केशव वर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, नगर आयुक्त डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।