Lucknow News : गैस सिलेंडर फटने से दहल उठा इलाका
हादसे में सुशील गुप्ता नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक विजय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस पड़ताल कर रही है पारा के आलम नगर ओवर ब्रिज के पास विजय गुप्ता की विजय ट्रेडर्स और उसके भाई बबलू गुप्ता की मानवीय जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। विजय के यहां बालामऊ निवासी सुशील गुप्ता 36 बरसों से नौकरी कर रहा था। वह अपने परिवार के साथ बुद्धेश्वर में किराए के मकान पर रह रहा था। मंगलवार को सुशील दुकान पर काम कर रहा था इसी दौरान सिलेंडर फटने से धमाके में मौके पर ही उसकी मौत हो गई धमाका इतना जबरदस्त था कि इलाका दहल उठा कि विजय की दुकान में पटाखे भी पड़े हुए थे आग पटाखों में लगने के बाद सिलेंडर में लगी या सिलेंडर में लगने के बाद पटाखों में लगी पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !